
कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कभी भी, दिल्ली में सीईसी की बैठक, बिना विवाद वाली सीटों पर उम्मीदवार तय






कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कभी भी, दिल्ली में सीईसी की बैठक, बिना विवाद वाली सीटों पर उम्मीदवार तय
नई दिल्ली। विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा का काउंट डाउन शुरू हो गया है। दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस बैठक में राजस्थान के उम्मीदवारों पर चर्चा की जा रही है। स्क्रीनिंग कमेटी ने करीब 100 सीटों पर सिंगल नामों का पैनल केंद्रीय चुनाव समिति के सामने रखा है। स्क्रीनिंग कमेटी के पैनल पर केंद्रीय चुनाव समिति मंथन कर रही है। इस बैठक के बाद अब कभी भी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जा सकती है। पहली लिस्ट में बिना विवाद वाली सीटों पर उम्मीदवार तय हो जाएंगे। पहली लिस्ट में सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट और मंत्रियों के नाम हैं। लगातार जीत रहे नेताओं के नाम भी पहली लिस्ट में है। कांग्रेस ने सीटवार सर्वे और टिकट के मापदंडों को लेकर लंबा मंथन चला है। इस बार स्क्रीनिंग कमेटी और प्रदेश चुनाव समिति ने अलग अलग एक्सरसाइज की थी। बड़े नेताओं से भी नाम मांगे गए थे। इसके बाद कल स्क्रीनिंग कमेटी ने पैनल पर लंबा डिस्कसन किया। सीएम अशोक गहलोत ने स्क्रीनिंग कमेटी से लेकर हर स्तर पर ज्यादातर सीटों पर मौजूदा विधायकों को टिकट देने की पैरवी की। गहलोत ने कल भी कहा था कि विधायकों की वजह से ही काम हुए हैं और केवल आरोप लगाने से कुछ नहीं होता है, इसके आधार पर उनका नाम कैसे काट सकते हैं।


