
बीकानेर: आधे से ज्यादा वोटर युवा, लुभाने वाले वादे और मुद्दों पर फोकस



बीकानेर: आधे से ज्यादा वोटर युवा, लुभाने वाले वादे और मुद्दों पर फोकस
बीकानेर। जिले के 17.76 लाख मतदाताओं में 18 से 40 साल के वोटरों की तादाद 52 फीसदी है। आधे से ज्यादा वोटर युवा होने के चलते ही राजनीतिक दल युवाओं को लुभाने वाले वादे और मुद्दों पर फोकस कर रहे हैं। माना जा रहा है कि जिस तरफ युवाओं का रुझान होगा, उस पार्टी और प्रत्याशी का पलड़ा भारी रह सकता है। जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में 40 साल तक की आयु के मतदाताओं की संख्या 9 लाख 24 हजार 439 हैं। इसमें भी 20 से 30 साल तक के वोटर 4 लाख 66 हजार हैं। जिला निर्वाचन शाखा की ओर से जारी मतदाता सूची में 18 से 19 साल के मतदाता यानि पहली बार मतदान करने वाले वोटरों की संख्या 75 हजार 68 है। पिछले विधानसभा चुनाव 2018 के तुरंत बाद 18 साल के हुए मतदाताओं की आयु अब 25 साल के अंदर है। यह वोटर भी विधानसभा चुनाव में इस बार पहली बार ईवीएम मशीन का बटन दबाएंगे। युवाओं के लिए शिक्षा और रोजगार के मुद्दे प्रभावित करते हैं। यही वजह है कि पेपर लीक जैसे मुद्दों को भाजपा बार-बार दोहरा रही है। जबकि रोजगार, भर्तियों और बेरोजगारी भत्ते को कांग्रेस अपनी उपलिब्धयों में गिना रही है।

