
आरएलपी ने जारी की 6 उम्मीदवारों की लिस्ट, बीकानेर पश्चिम और पूर्व से इनको दिया टिकट






आरएलपी ने जारी की 6 उम्मीदवारों की लिस्ट, बीकानेर पश्चिम और पूर्व से इनको दिया टिकट
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को कई पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की। भारतीय जनता पार्टी से शुरुआत होने के बाद देर रात राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने ये रस्म पूरी की। देर रात राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने 6 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में पार्टी ने कपासन से आनंद राम खटीक, आसीद से धनराज गुर्जर, खाजुवाला से जयप्रकाश बांगड़वा, लूणकरणसर से शिवदान मेघवाल, बीकानेर पूर्व से मनोज बिश्नोई और बीकानेर पश्चिम से मजीद खोखर को टिकट दिया है।


