राजस्थान विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस में टिकट के दावेदारों के समर्थकों में चले लात-घूंसे

राजस्थान विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस में टिकट के दावेदारों के समर्थकों में चले लात-घूंसे

राजस्थान विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस में टिकट के दावेदारों के समर्थकों में चले लात-घूंसे

अजमेर। कांग्रेस में तीन दिन से चल रहा टिकट के दावेदारों के आवेदन देने का सिलसिला बुधवार को पूरा हो गया, लेकिन अंतिम दिन कई जिलों में आवेदन देकर दावा जताने वालों के समर्थकों में जमकर नोकझोंक हुई, मारपीट से लेकर धक्का-मुक्की तक हुई। एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। चुनाव से पहले ही कांग्रेस में गुटबाजी खुलकर सामने आई। अजमेर उत्तर विधानसभा सीट पर टिकट के 20 दावेदारों ने आवेदन पेश किए। दावेदार बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ आवेदन देने पहुंचे थे।इस बीच आवेदन लेकर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व महासचिव शिव कुमार बंसल और राठौड़ समर्थकों के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई हाे गई। दोनों गुटों के लोगों में जमकर लात-घूंसे चले। बीच-बचाव करने पहुंचे पार्षद नाैरत गुर्जर, सर्वेश पारीक भी हाथापाई की जद में आ गए। मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीचबचाव की कोशिश की, लेकिन करीब 15 मिनट तक दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर लपक-लपक कर वार करते रहे। घटना के दौरान अफरा-तफरी जैसा माहौल बन गया। दोनों गुट के लोग एक दूसरे पर हमला करने पर उतारू थे, खुद काे बचाने के लिए कार्यक्रम में मौजूद ज्यादातर कांग्रेसी दीवार के सहारे खड़े हाे गए या फिर हाॅल से बाहर निकल गए। अफरा-तफरी के माहौल में ही कई अन्य दावेदारों ने आवेदन जमा कराए। बांसवाड़ा में कांग्रेसियों के बीच जमकर हाथापाई हुई। ब्लॉक लेवल पर प्रत्याशियों के लिए लिए जा रहे आवेदन को लेकर कांग्रेस बैठक का आयोजन कर रही है। आखिरी दिन गढ़ी ब्लॉक की बैठक में जबरदस्त हंगामा हुआ। पूर्व विधायक व गढ़ी प्रधान कांता भील और आवेदन करने आए सहायक अभियंता महिपाल कटारा के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई। कटारा के आवेदन करने पर सरकारी कर्मचारी बताते हुए हंगामा कर दिया। इसके बाद प्रभारियों और ब्लॉक अध्यक्ष ने आवेदन ही नहीं लिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |