
बीकानेर: इस जगह वोटिंग मशीन में आई गड़बड़ियां सामने






बीकानेर: इस जगह वोटिंग मशीन में आई गड़बड़ियां सामने
बीकानेर। राजस्थान में मतदान शुरू होने के साथ ही वीवपेट मशीन में गड़बड़ी की शिकायतें प्रदेश भर से आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में भी बेगानी पिरोल में एलके एस आई स्कूल और आसनियों के चौक स्थित महिला मंडल में भी वीवीपेट मशीन खराब होने से लगभग 1 घण्टे बाद मतदान शुरू हुआ।


