आरएलपी ने जारी की पहली सूची, बीकानेर जिले की इस सीट पर भी उतारा प्रत्याशी

आरएलपी ने जारी की पहली सूची, बीकानेर जिले की इस सीट पर भी उतारा प्रत्याशी

आरएलपी ने जारी की पहली सूची, बीकानेर जिले की इस सीट पर भी उतारा प्रत्याशी

बीकानेर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यानी RLP ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है और इस सूची में पार्टी ने 10 सीटों पर टिकट दिए है। पार्टी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल खुद खींवसर से चुनाव लड़ेंगे, वहीं मेड़ता से वर्तमान विधायक इंदिरा देवी बावरी को फिर मौका दिया गया है। इस तरह से पार्टी ने अपनी पहली सूची में नागौर जिले से तीन टिकट जारी किए है। RLP ने परबतसर से लच्छाराम बडारड़ा को टिकट दिया है। पार्टी की ओर से भोपालगढ़ के वर्तमान विधायक पुखराज गर्ग को भी भोपालगढ़ से ही टिकट दिया गया है। बता दें, खींवसर सीट से पार्टी सुप्रीमो और नागौर सांसद खुद चुनाव लड़ेंगे। वर्तमान में यहां सांसद के भाई नारायण बेनीवाल विधायक है मगर अब हनुमान खुद चुनाव लड़ेंगे। भोपालगढ़ से वर्तमान विधायक पुखराज गर्ग, मेड़ता से भी वर्तमान विधायक इंदिरा देवी बावरी को टिकट दिया गया है। परबतसर से लच्छाराम बडारड़ा, श्रीकोलायत से रेवंतराम पंवार, सहाड़ा से बद्रीलाल जाट, बायतू से उम्मेदाराम बेनीवाल, सरदारशहर से लालचंद मूंड, सांगानेर से महेश सैनी और जोधपुर शहर से डॉ. अजय त्रिवेदी को पार्टी ने टिकट दिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |