
बीकानेर की इस विधानसभा सीट से भाजपा नहीं कर पा रही प्रत्याशी की घोषणा, हर किसी की टिकी है इस सीट पर नजर





पत्रकार कुशालसिंह मेडतियां की खास रिपोर्ट
बीकानेर। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर अब जल्द ही नामंकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। लेकिन अभी भी कुछ सीटें ऐसी है जहां पर पार्टियां अभी तक प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं कर सकी है। बीकानेर जिले की बात करें तो यहां पर बीकानेर पूर्व, लूणकरणसर और श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर सकी है। वहीं श्रीकोलायत और खाजूवाला विधानसभा सीटों से भाजपा की ओर से प्रत्याशियों का ऐलान नहीं हुआ है। खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां पर एक दावेदार पूर्व विधायक रहे विश्वनाथ मेघवाल हैं तो दूसरी तरफ अर्जुन राम मेघवाल का भी नाम आ रहा है, हालांकि यहां से कांग्रेस ने अपना दावेदार घोषित कर दिया है तो वहीं भाजपा अभी भी असमंजस की स्थिति में है कि टिकट किसे दिया जाए। सूत्रों से मिली है जानकारी के अनुसार संगठन यहां से अर्जुन राम मेघवाल को चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं वही अर्जुन नाम मेघवाल खुद बैक फुट पर नजर आ रहे हैं। आने वाला चुनाव उसके बाद ही तय पर होगा कि आखिर भाजपा की टिकट से यहां से चुनाव कौन लड़ता है।


