जल्द आ रही है भाजपा की दूसरी सूची, बीकानेर की इस सीट पर प्रत्याशी लगभग तय - Khulasa Online

जल्द आ रही है भाजपा की दूसरी सूची, बीकानेर की इस सीट पर प्रत्याशी लगभग तय

जल्द आ रही है भाजपा की दूसरी सूची, बीकानेर की इस सीट पर प्रत्याशी लगभग तय
बीकानेर। विधानसभा चुनाव को लेकर हर किसी की नजर भाजपा और कोंग्रेस की टिकटों पर टिकी हुई है। हालंकि अभी तक कांग्रेस की कोई भी सूची सामने नहीं आ सकी है। पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस में भी लगातार मंथन चल रहा है। वहीं भाजपा ने एक सूची पहले ही जारी कर दी गई थी। बची हुई सीटों पर भी लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। उम्मीद की जा रही है जल्द ही जम्बो लिस्ट आने की तैयारी है। शुक्रवार रात को भाजपा चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें दूसरी सूची पर मुहर लग गई है। सूत्रों के अनुसार भाजपा में बीकानेर की कई सीटों पर भी लगातार मंथन का दौर चल रहा है। लेकिन फ़िलहाल दूसरी लिस्ट में सिर्फ नोखा से बिहारी लाल बिश्नोई की टिकट फ़ाइनल मानी जा रही है। बची विधानसभा में अलग-अलग नामों पर अभी भी चर्चा चल रही है। बताया जा रहा है की बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी का टिकट फ़ाइनल होना दूसरी सूची में मुश्किल लग रहा है। वहीं पहली सूची में कयास लगाए जा रहे थे की लूणकरणसर से सुमित गोदारा का नाम तय माना जा रहा था लेकिन नाम नहीं आया। इसके अलावा तारानगर विधानसभा क्षेत्र से राजेंद्र राठौड़, ज्योति मिर्धा को नागौर, हरलाल सारण को चूरू से पार्टी मौका देने की तैयारी कर रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26