
बीकानेर पूर्व में अब त्रिकोणीय होता नजर आ रहा है मुकाबला, तीनों प्रत्याशियों ने प्रचार में झोंकी ताकत






बीकानेर पूर्व में अब त्रिकोणीय होता नजर आ रहा है मुकाबला, तीनों प्रत्याशियों ने प्रचार में झोंकी ताकत
बीकानेर। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। इसको लेकर प्रत्याशी दिन-रात प्रचार में जुटे हुए है। प्रत्याशी चाहते है कि प्रचार के अंतिम दिन तक ज्यादा से ज्यादा लोगों तक संपर्क किया जा सके। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां पर भाजपा और कांग्रेस के अलावा आरएलपी ने मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है। आरएलपी उम्मीदवार एडवोकेट मनोज बिश्नोई लगातार प्रचार में जुटे हुए है। प्रचार के साथ-साथ बिश्नोई सामाजिक कार्यों में भी आगे नजर आ रहे है। सुबह से लेकर रात तक एडवोकेट मनोज बिश्नोई अपने जनसम्पर्क में जुटे हुए है। जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे प्रचार भी तेजी से कर रहे है। सबसे खास बात यह भी है की इनके जनसंपर्क और सभाओं के दौरान बड़ी संख्या में लोग भी पहुंच रहे है। यही वजह है कि पूर्व में अब मुकाबला कहीं न कही त्रिकोणीय नजर आता दिख रहा है। लेकिन यह बात भी कहना गलत नहीं होगा की एडवोकेट बिश्नोई के जनसंपर्क के बाद भाजपा और कांग्रेस के भी प्रचार में तेजी आ गयी है। जहां भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी सोशल मीडिया पर भी लगातार एक्टिव नजर आ रही है। फिल्ड में भी सुबह से लेकर शाम तक सिद्धि कुमारी प्रचार में जुटी हुई है, लेकिन इस दौरान पार्टी का कोई बड़ा नेता नजर नहीं आ रहा है। जिनमें बीकानेर महपौर भी साथ में नजर नहीं आ रही है। इसके अलावा उनके समर्थन देने वाले सुरेंद्र सिंह शेखावत, महावीर रांका और यहां तक की भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय आचार्य तथा भाजयुमो के जिलाध्यक्ष वेद व्यास भी कम ही नजर आ रहे है। वहीं कांग्रेस से प्रत्याशी यशपाल गहलोत भी पूरे परिवार के साथ प्रचार में जुटे हुए है। यशपाल के लिए सबसे अच्छी बात यह है की कांग्रेस के बड़े नेता उनके साथ नजर आ रहे है। बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बी.डी कल्ला भी यशपाल के समर्थन में वोट मांग चुके है। इसके अलावा पूर्व विधानसभा से चुनाव लड़ चुके विश्वजीत सिंह हरासर भी अब गहलोत के समर्थन में प्रचार करते हुए नजर आ रहे है। इससे यह तो साबित होता है की कहीं न कही यशपाल गहलोत ने भी राजपूत वोटों में भी सेंधमारी कर ली है।


