Gold Silver

बीकानेर के यह तीन नेता राजस्थान की राजनीति के चाणक्य

कुशाल सिंह मेड़तिया की विशेष खबर

बीकानेर। रामेश्वर डूडी के बीमार होने के बाद लगातार समर्थको मैं निराशा छाई हुई है हर कोई उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है लगातार उनके समर्थक हर तरह के धार्मिक काम कर रहे हैं जिनसे उनके स्वास्थ्य में सुधार मिल सके। बीकानेर में किसी नेता के लिए इतना प्रेम देखते ही बनता है। डूडी खुद एक जाट नेता के रूप में स्थापित हुए हैं लेकिन उनका हमेशा हर कोम के साथ मिलनसार स्वभाव रहा है। यही कारण है कि आज हर तरफ हर जाति हर वर्ग के लोग उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं गायों को चारा खिला रहे हैं महादेव का अभिषेक कर रहे हैं। डूडी की तबीयत में सुधार की सूचनाए लगातार मिल रही हैं बात की जाए अगर बीकानेर राजनीति की तो तीन ऐसे चेहरे हैं जो राजस्थान में बीकानेर की छाप छोड़ते हैं और जो कहीं ना कहीं राजस्थान में मुख्यमंत्री की दौड़ में रहते हैं और इसमे मुख्य है रामेश्वर डूडी, देवी सिंह भाटी और बीडी कल्ला यह तीनों ही वह नेता है। जो राजस्थान की विधानसभा में अपना दबदबा रखते हैं। साथ ही चाहे कितना भी विरोध हो जब बात मुख्यमंत्री की पद की आती है तो बीकानेर के लिए इन लोगों की बात जरूर होती है। डूडी का स्वास्थ्य में सुधार होकर वापस राजनीति में आना उनके परिवार के लिए इतना जरूरी नहीं है जितना की बीकानेर की जनता के लिए ,बीकानेर की क्षेत्र के लिए, बीकानेर के विकास के लिए और कहीं ना कहीं राजस्थान विधानसभा में बीकानेर का नाम जब आता है तो यह तीनों लोग बड़े ही सम्मान से पुकारे जाते हैं। क्योंकि इन तीनों के बाद कोई भी ऐसा नेता नहीं है जो कैबिनेट में भी जगह बना पाए चाहे वह कांग्रेस की सरकार हो या चाहे बीजेपी की सरकार हो।

Join Whatsapp 26