[t4b-ticker]

कभी भी आ सकती है कांग्रेस की अगली सूची, बीकानेर पूर्व से नाम लगभग तय

कभी भी आ सकती है कांग्रेस की अगली सूची, बीकानेर पूर्व से नाम लगभग तय

बीकानेर। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अभी तक 95 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। जबकि 105 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकि है। इन सीटों के लिए कांग्रेस नेतृत्व को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। पार्टी को भाजपा की तरह ही बगावत का डर सता रहा है। इस वजह से पार्टी एक-एक सीट पर विस्तार से चर्चा कर रही है। इस सिलसिले में सोमवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस पार्टी मुख्लायल में केंद्रीय चुनाव समिति की की बैठक हुई। बैठक में सभी बची सीटों पर मंथन किया गया। अब उम्मीद की जा रही है की कांग्रेस की सूची किसी भी वक्त आ सकती है। इस सूची में बीकानेर पूर्व और लूणकरणसर सीटों पर भी प्रत्याशियों के नाम की भी घोषणा हो सकती है। सूत्रों के अनुसार बीकानेर पूर्व से कांग्रेस की लिस्ट फाइनल हो चुकी है। यहां से यशपाल गहलोत का नाम लगभग तय माना जा रहा है। अगर इनको मौका नहीं मिला तो फिर कांग्रेस किसी नए चेहरे पर भी भरोसा कर सकती है। हालांकि यही तक घोषणा होना बाकी है।

Join Whatsapp