
राजस्थान में बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची जारी होने में हो रही देरी, सामने आई ये वजह






राजस्थान में बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची जारी होने में हो रही देरी, सामने आई ये वजह
जयपुर। विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी पैनल पर प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेताओं की आपसी खींचतान से परेशान आलाकमान ने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष को मंगलवार को जयपुर भेजा। वे शाम को प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए। यहां दिल्ली से भेजे गए फार्मूले के अनुसार उन सीट और प्रत्याशियों के नाम पर लम्बी मंत्रणा हुई, जिसे पहली सूची में शामिल किया जाना है। शीर्ष हु नेताओं के बीच आपसी सहमति बनाने के प्रयास किए गए। सूत्रों के मुताबिक पहली सूची में कुछ सीटों को छोड़कर लगभग सहमति बन गई है। अब आलाकमान के पास केवल एक सूची जाएगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा बुधवार को जयपुर आएंगे और उन्हें भी इस बैठक का रिजल्ट बताना है। इसी कारण प्रत्याशियों की पहली सूची के लिए यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है। सूत्रों के मुताबिक टिकटों की अब जो सूची तैयार हो रही है, उसमें संघ की भूमिका मुख्य रूप से होगी। कुछ नेता सुबह अम्बाबाडी में संघ के स्वास्तिक भवन पहुंचे और संघचालक से लम्बी मंत्रणा की। अभी 65 में से 40-45 सीट की लिस्ट तैयार होगी। पहले यह बैठक भाजपा कार्यालय में होनी थी, लेकिन एनवक्त पर स्थान बदलकर वैशाली नगर इलाके में की गई। दिल्ली में केन्द्रीय चुनाव समिति की हुई बैठक में प्रदेश के कुछ शीर्ष नेताओं ने अलग-अलग सूची सौंपी। इसमें आपसी तालमेल का अभाव रहा और उसमें कई सीट पर ‘अपनों’ के नाम लिख दिए गए। आलाकमान की सूची से भी ज्यादातर नाम मैच नहीं हुए। एकजुट होकर प्रत्याशी पैनल सूची तैयार नहीं की गई।


