राजस्थान में इस तारीख तक आएगी आप पार्टी की पहली सूची, इस तरह उम्मीदवारों का हुआ चयन

राजस्थान में इस तारीख तक आएगी आप पार्टी की पहली सूची, इस तरह उम्मीदवारों का हुआ चयन

राजस्थान में इस तारीख तक आएगी आप पार्टी की पहली सूची, इस तरह उम्मीदवारों का हुआ चयन

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव अगले महीने होंगे। इसे लेकर कांग्रेस, भाजपा, आप और अन्य दलों की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। भाजपा की ओर से उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है। कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई सूची जारी नहीं की गई है। वहीं अब आम आदमी पार्टी की ओर से पहली सूची जारी करने की तैयारी की जा रहीं है। पहली सूची नवरात्रा के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी। प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार है। आलाकमान जल्द ही पार्टी प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची जारी करने वाला है। पार्टी के कार्यकर्ता निश्चिंत होकर चुनाव लडने के लिए तैयार रहें। आम आदमी पार्टी राजस्थान में पूरे दम खम के साथ चुनाव लड़ेगी। मिश्रा ने कहा कि विधानसभा प्रत्याशियों को लेकर काफी विचार-विमर्श करने के बाद प्रत्याशियों की सूची पीएसी को भेज दी गई है। उम्मीद है कि नवरात्रि के पहले या दूसरे दिन हाईकमान द्वारा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी।प्रत्याशियों का चयन पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारियों के परफॉर्मेंस के आधार पर किया गया है, फिर चाहें वो ग्राम स्तर, जिला स्तर के कार्यक्रम हो। पार्टी पूरी ऊर्जा और ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी। प्रदेश के कार्यकर्ता पूरी ताकत और जोश के साथ मैदान में डटे रहें।

Join Whatsapp 26