भाजपा की लिस्ट आने के बाद कांग्रेस में खलबली, जयपुर के बजाए दिल्ली में बढ़ी हलचलें

भाजपा की लिस्ट आने के बाद कांग्रेस में खलबली, जयपुर के बजाए दिल्ली में बढ़ी हलचलें

भाजपा की लिस्ट आने के बाद कांग्रेस में खलबली, जयपुर के बजाए दिल्ली में बढ़ी हलचलें

जयपुर। राज्य में विधानसभा चुनाव आचार संहिता लगने के साथ ही कांग्रेस की सियासत अब जयपुर के बजाय दिल्ली में गरमाने लगी है। सोमवार को सीडब्ल्यूसी की बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिहं डोटासरा और सचिन पायलट के साथ ही टिकट के दावेदार भी दिल्ली पहुंच गए। राजस्थान के इन नेताओं की दिल्ली में कई नेताओं के साथ बैठकें भी हुई। माना जा रहा है कि भाजपा की पहली सूची आने के बाद कांग्रेस में भी अब टिकट चयन को लेकर तेजी आएगी। भाजपा के 41 सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाने से कांग्रेस भी अब इन सीटों पर जातिगत व अन्य समीकरणों को लेकर टक्कर के उम्मीदवारों को लेकर मंथन में जुट गई। आचार संहिता लगने के बाद मुख्यमंत्री अब टिकटों को लेकर दिल्ली में ही ज्यादा दौरे करेंगे। माना जा रहा है कि कांग्रेस की पहली सूची नवरात्र में आ सकती है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी धरती अभी उम्मीदवारों को लेकर पैनलों को अंतिम रूप नहीं दे सकी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |