
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर इस पार्टी ने घोषित की प्रत्याशियों की सूची






राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर इस पार्टी ने घोषित की प्रत्याशियों की सूची
राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले ही बहुजन समाज पार्टी ने अपने 5 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। BSP की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने करौली से रविंद्र मीणा, खेतड़ी से मनोज घुमरिया, धौलपुर शहर से रितेश शर्मा, भरतपुर के नगर से खुर्शीद अहमद और भरतपुर के नदबई से खेमकरण तौली को 2023 के चुनावी मैदान में उतारा है। राजस्थान BSP के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया- दूसरी लिस्ट के साथ ही पार्टी अब तक 5 प्रत्यशियों की घोषणा की जा चुकी है। इस बार हम सभी मापदंडों पर परखकर ही प्रत्याशियों का चुनाव करेंगे। जैसे-जैसे प्रत्याशियों के नाम फाइनल होते जाएंगे। हम उनकी उसी तरह घोषणा करते चले जाएंगे। ताकि उन्हें जनता के बीच रहने के साथ ही चुनावी तैयारी के लिए ज्यादा से ज्यादा वक्त मिल सके।


