कांग्रेस : दस से अधिक लोकसभा प्रत्याशियों की नजर अब विधायकी पर

कांग्रेस : दस से अधिक लोकसभा प्रत्याशियों की नजर अब विधायकी पर

जयपुर. पिछले लोकसभा चुनाव में भाग्य आजमा चुके कांग्रेस के दस से ज्यादा प्रत्याशी अब विधायकी के लिए दांव खेलने की तैयारी में हैं। उन्होंने सीट खोज कर वहां सक्रियता बढ़ा दी है, ताकि टिकट के सर्वे में दावेदारी पक्की हो सके। इसलिए इन क्षेत्रों में सामाजिक और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में चेहरा दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर में होने की संभावना है और चुनाव आचार संहिता अक्टूबर के पहले सप्ताह में लग सकती है। कांग्रेस प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया भी इसी समय शुरू होगी, हालांकि अभी एआईसीसी की ओर से विधानसभा सीटों के लिए फीडबैक लिया जा रहा है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने विधायकों से वन टू वन संवाद कर जमीनी हकीकत जानने की कोशिश की थी। आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव लड़े नेताओं से बात की जाएगी। ज्यादातर प्रत्याशी पहले विधायक और सांसद रह चुके हैं और कुछ पिछला विधानसभा चुनाव भी हार चुके हैं लेकिन अब वे विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। वैसे पार्टी चुनाव नजदीक आने के समय ही गाइडलाइन तय करेगी और उसी से इनके भविष्य का फैसला होगा। वैसे कांग्रेस को दोनों लोकसभा चुनावों में एक भी सीट नहीं मिल पाई थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |