राजस्थान सीईटी के लिए आवेदन शुरू, क्लर्क-कॉन्स्टेबल समेत कई पदों होंगी भर्तियां - Khulasa Online राजस्थान सीईटी के लिए आवेदन शुरू, क्लर्क-कॉन्स्टेबल समेत कई पदों होंगी भर्तियां - Khulasa Online

राजस्थान सीईटी के लिए आवेदन शुरू, क्लर्क-कॉन्स्टेबल समेत कई पदों होंगी भर्तियां

जयपुर। राजस्थान  सबॉर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड की ओर से कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू आज से शुरू हो रही है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस साल Rajasthan CET परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इस परीक्षा के माध्यम से राजस्थान के विभिन्न सरकारी विभागों में भर्तियां की जाती हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इस परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन चेक कर लें.

RSMSSB की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार CET 2022 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2022 से शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 11 नवंबर 2022 तक का समय दिया गया है. इसमें अप्लाई करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.

RSMSSB PET ऐसे करें अप्लाई

स्टेप 1- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2- वेबसाइट की होम पेज पर Notification के लिंक पर .

स्टेप 3- इसके बाद Advertisement for Common Eligibility Test के लिंक पर जाएं.

स्टेप 4- अब Apply Online Now के ऑप्शन पर .

स्टेप 5- अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स भर कर रजिस्ट्रेशन कर लें.

स्टेप 6- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर लें.

स्टेप 7- फीस जमा करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.

स्टेप 8- आवेदन के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस जमा करना जरूरी है. इसमें आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को 450 रुपये देने होंगे. वहीं, ओबीसी एनसीएल के लिए 350 रुपये फीस है. जबकि एससी एसटी उम्मीदवारों को 250 रुपये एप्लीकेशन फीस के तौर पर जमा करने होंगे. फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट या क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं.

Rajasthan CET से इन पदों पर भर्तियां

  • राजस्थान पुलिस सबॉर्डिनेट सर्विस- कॉन्स्टेबल
  • राजस्थान फॉरेस्ट सबॉर्डिनेट सर्विस- फॉरेस्टर
  • राजस्थान एक्साइज सबॉर्डिनेट सर्विस- जमादार ग्रेड 2
  • राजस्थान माइनॉरिटी अफेयर्स सबॉर्डिनेट सर्विस- हॉस्टल सुपरिटेंडेंट
  • राजस्थान सेक्रेटेरिएट क्लेरिकल सर्विस- क्लर्क ग्रेड 2
  • राजस्थान सबॉर्डिनेट ऑफिस सेक्रेटेरिएट क्लेरिकल सर्विस- जूनियर असिस्टेंट
  • राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन क्लेरिकल सर्विस- क्लर्क ग्रेड 2

Rajasthan CET 2022 सीनियर सेकेंडरी लेवल के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं पास होना अनिवार्य होगा. साथ ही कुछ पदों के लिए कंप्यूटर डिप्लोमा भी मांगा गया है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए. कॉन्स्टेबल के लिए अधिकतम आयु सीमा 24 साल है. वहीं, अन्य पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 साल मांगी गई है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26