
राजस्थान अंता उपचुनाव: जीत के करीब पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया, समर्थकों में जबरदस्त उत्साह



राजस्थान अंता उपचुनाव: जीत के करीब पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया, समर्थकों में जबरदस्त उत्साह
खुलासा न्यूज़। उपचुनाव के वोटों की काउंटिंग जारी है। राजस्थान के अंता में सत्ताधारी भाजपा के मोरपाल सुमन तीसरे नंबर पर हैं। कांग्रेस के प्रमोद भाया पहले और निर्दलीय नरेश मीणा दूसरे नंबर पर चल रहे हैं।
अंता सीट पर हुए उपचुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी है। 14 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को 51012 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 39692 और बीजेपी के मोरपाल सुमन को 38634 वोट मिले हैं। अभी तक कुल 133678 वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। नरेण मीणा लगातार दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।
राजस्थान के अंता में काउंटिंग के बीच कांग्रेस कैंडिडेट प्रमोद जैन भाया ने कहा- उन्हें जनता पर पूरा विश्वास है। भाजपा ने अपने कार्यकाल में लोगों के साथ धोखा किया है। गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को कम करने और बंद करने का काम किया गया, जिससे बारां में विकास कार्य प्रभावित हुए। किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा भी नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि दुष्यंत के सामने मैंने और मेरी पत्नी ने भी चुनाव लड़ा है। इसके अलावा कई बड़े नेताओं के खिलाफ भी चुनाव लड़े, लेकिन कभी किसी के प्रति अमर्यादित भाषा का उपयोग नहीं किया। भाया ने कहा कि उन्होंने शुरू से ही किसी को प्रतिद्वंद्वी नहीं माना—जनता हमेशा उनके साथ खड़ी रही है।
गहलोत बोले- अंता में कांग्रेस अच्छी बढ़त से जीतेगी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा, “अंता से अच्छी खबरें आ रही हैं। शुरू से ही यहां का माहौल अच्छा है। मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस अच्छी बढ़त के साथ जीत जाएगी।”
राजस्थान के बारां के श्रीजी चौक में कांग्रेस कैंडिडेट प्रमोद जैन भाया के घर के बाहर भी भीड़ बढ़ने लगी है। काउंटिंग में कांग्रेस की लीड बढ़ने के साथ भाया को बधाई देने वाले पहुंचने लगे हैं। वे कुछ देर के लिए घर से बाहर निकले तो समर्थक उनके पैर छूते नजर आए।




