
Valentines Day पर अपनी प्रेमिका को शॉपिंग करा रहा था राजस्थान व हरियाणा का मोस्ट वांटेड बदमाश, पुलिस ने धर-दबौचा






खुलासा न्यूज़, अलवर। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़े साथ वक्त बिताते हैं। वे इस दिन को यादगार बनाना चाहते हैं। लेकिन राजस्थान पुलिस के मोस्ट वांटेड अपराधी के लिए वैलेंटाइन डे अच्छा नहीं रहा। हरियाणा व राजस्थान पुलिस में आतंक का पर्याय बन चुका यह अपराधी अपनी प्रेमिका को वैलेंटाइन डे की शॉपिंग करा रहा था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। देनों राज्यों का वांछित अपराधी विक्रांत यादव उर्फ लाला को दिल्ली के कनॉट पैलेस से गिरफ्तार कर लिया। अपराधी के खिलाफ राजस्थान व हरियाणा राज्य के थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, चौथ वसूली, मारपीट जैसे 8 मामले दर्ज हैं। अपराधी पर राजस्थान पुलिस ने 20 हजार व हरियाणा पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है। यह बदमाश बहरोड़ से बसपा प्रत्याशी जसराम हत्याकांड व गोकलपुर डेयरी में आगजनी व फायरिंग का मुख्य आरोपी है। जिसका वारदात के बाद से ही टीम पीछा कर रही थी और इसको दिल्ली के कनॉट प्लेस में अपनी महिला मित्र के साथ वैलेंटाइन डे की शॉपिंग करते समय पकड़ा गया। इसके द्वारा गोकलपुर डेयरी पर फायरिंग की घटना करने के बाद बहरोड़ व आसपास के इलाके में आमजन में भय व्याप्त हुआ और विक्रम उर्फ लादेन एवं विक्रांत उर्फ लाला ने ट्रांसपोर्ट कंपनी, ट्रेवल्स कंपनी एवं बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से करीब 1 करोड रुपए की वसूली हेतु धमकी देना शुरू कर दी थी और पैसे नहीं देने पर फायरिंग व आगजनी जैसी घटना करते थे।


