Rajasthan ACB HatTrick: रिश्वत लेते धरे गए सांगोद SHO, सहायक कृषि अधिकारी और पटवारी - Khulasa Online Rajasthan ACB HatTrick: रिश्वत लेते धरे गए सांगोद SHO, सहायक कृषि अधिकारी और पटवारी - Khulasa Online

Rajasthan ACB HatTrick: रिश्वत लेते धरे गए सांगोद SHO, सहायक कृषि अधिकारी और पटवारी

जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) राजस्थान में लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही हैं. रोजाना एसीबी घूसखोर अधिकारी और कर्मचारियों पर शिकंजा कस रही हैं. ताजा मामला कोटा के सांगोद का है, जहां पर सांगोद SHO बदन सिंह मीणा को रिश्वत लेते ट्रैप किया है. वहीं कोटा देहात एसीबी ने बारां में जिले में बडी कार्रवाई की है. यहां पर रिश्वत लेते सहायक कृषि अधिकारी राज कमल मीणा को ट्रैप किया है. वहीं तीसरी कार्रवाई बीकानेर जिले में हुई है. यहां पर एक पटवारी को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

सांगोद SHO बदन सिंह मीणा ट्रैप:

कोटा में ACB ने कार्रवाई करते हुए सांगोद SHO बदन सिंह मीणा को ट्रैप किया है. सांगोद SHO को 8000 रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. परिवादी से भांग ठेके से जुड़े प्रकरण में घूस मांगी थी. ACB ASP ठाकुर चंद्रशील कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई हुई है.

कोटा देहात ACB का बारां में बड़ा ट्रैप:
कोटा देहात में ACB का बारां में बड़ा ट्रैप किया है. एसीबी ने ₹22000 की घूस लेते हुए सहायक कृषि अधिकारी राज कमल मीणा को ट्रैप किया है. ACB ASP प्रेरणा शेखावत के निर्देशन में सीआई वासुदेव की टीम ने ट्रैप किया है. सोलर पंप मामले में आरोपी घूस ले रहा था.

बीकानेर में पटवारी ट्रैप:
राजस्थान के बीकानेर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एक टीम ने बृहस्पतिवार को एक पटवारी को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि पटवारी सुभाष चंद्र चालिया रामसर क्षेत्र में उसकी भूमि का इंतकाल चढ़ाने के एवज में तीन हजार रुपये मांग रहा है. उन्होंने कहा कि ब्यूरो की टीम ने शिकायत के सत्यापन के बाद आज आरोपी को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया जिससे पूछताछ की जा रही है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26