
राजस्थान:आज मिले 68 नए कोरोना पॉजिटिव,मरीजों का आंकड़ा हुआ 9930





जयपुर। प्रदेशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। आज सुबह भी 68 नए मरीज मिले। राज्य में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9930 हो गई वहीं 213 कोरोना मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। आज झालावाड़ में सबसे ज्यादा 23 नए मरीज मिले जबकि भरतपुर में 20,जयपुर 16,बारां 4,कोटा 2,सवाईमाधोपुर में 1 नया संक्रमित मिला। इन जिलों में मिले मरीजों के अलावा 2 अन्य राज्यों के संक्रमित मरीज भी मिले। इधर आज मिले नए मरीजों में 16 प्रवासी है। प्रवासी संक्रमितों मरीजों का आंकड़ा 2859 हो गया है ।
467129लोगों की कोरोना जांच
प्रदेशभर में अब-तक 4 लाख 67 हजार 129 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 4 लाख 51 हजार 826 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 5373 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
2555 एक्टिव केस
प्रदेशभर में अब-तक मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 2555 एक्टिव केस बचे है । कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों पर नजर डाले तो 7162 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है जिनमें से 6551 लोगों को अस्पताल से डिस्चॉर्ज किया जा चुका है। आज सुबह 58 मरीज कोरोना से रिकवर हुए जबकि 61 को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली।

