
राजस्थान / दिन में 50 लाख फिरौती की डिमांड, शाम को गोली






घाटोल कस्बे में रविवार देर शाम बाइक सवार अज्ञात लोगों ने हीरो शोरूम के मालिक को गोली मारी। गोली दाहिने बाजू पर लगी। घायल की हालत स्थिर है, जिसे बांसवाड़ा के एमजी हॉस्पिटल से उदयपुर रेफर किया गया। शोरूम मालिक स्नेहिल सेठ (25) पुत्र शिरिष सेठ को गोली तब मारी गई, जब वह शोरूम का शटर बंद कर कार में बैठ गया था। इस दौरान सड़क पर अंधेरे में आए बाइक सवार लोगों ने एक राउंड फायर किया, जिसे निशाना चूकने से गोली कार पर लगी। धमाका सुन स्नेहिल जैसे ही बाहर निकला। बदमाशों ने कई राउंड फायर किए। इनमें से एक गोली स्नेहिल की दाहिने बाजू पर लगी। इसके बाद अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत बांसवाड़ा पहुंचाया। यहां भी प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर किया गया।
ASP से बोला फिरौती मांगी थी
एमजी हॉस्पिटल के ट्रोमा वार्ड में ASP कैलाश सांदू भी पहुंचे। पूछताछ पर स्नेहिल ने बताया कि उसे चार बजे के करीब एक कॉल आया था। कॉल करने वाला 50 लाख रुपए की रकम मांग रहा था। इसके बाद एक बार फिर दूसरा फोन आया, जिसे देखकर उसने अनदेखी कर दी। इसके बाद शोरूम बंदकर वह शाम 7 बजे कार में बैठकर घर जा रहा था। तभी उसकी कार की छत पर एक धमाके की आवाज आई। धमाका सुन वह मामला समझने के लिए बाहर निकला। वापस कार में बैठा तो फिर करीब 5 गोलियां चली। इसमें एक गोली कार की खिड़की को तोड़ते हुए उसके बाजू पर लगी। स्नेहिल ने ASP सांदू को बताया कि उसका किसी से कोई विवाद नहीं है। इससे पहले कभी उसे इस तरह के फोन नहीं आए हैं।


