राजस्थान: 298 नए कोरोना पॉजिटिव, 4 की मौत

राजस्थान: 298 नए कोरोना पॉजिटिव, 4 की मौत

जयपुर। राजस्थान में पिछले तीन दिन से झालावाड़ में नए कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। शुक्रवार को 298 नए कोरोना मरीज सामने आए। सबसे ज्यादा नए मरीज जोधपुर, भरतपुर व झालावाड़ में आए। प्रदेश में चार मरीजों की मौत दर्ज की गई है, वहीं अच्छी खबर यह भी है कि 54 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिली है।
पॉजिटिव मरीजों का गणित
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले दिनों की तुलना में राजधानी जयपुर में कम मामले सामने आए है। उधर शुक्रवार को तीसरे दिन भी झालावाड़ में ज्यादा कोरोना पॉजिटिव आए। झालावाड़ में 42, जयपुर में 23, अजमेर में 13, अलवर में 2, भरतपुर में 45, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 2, चित्तौडग़ढ़ में 1, चूरू में 6, धौलपुर में 5, डूंगरपुर में 6, हनुमानगढ़ में 5, जैसलमेर में 4, झुंझुनूं में 12, जोधपुर में 67, कोटा में 17, नागौर में 19, पाली में 1, सीकर में 13, सिरोही में 5 तथा उदयपुर में 9 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं।
यहां हुई मौत —
प्रदेश में शुक्रवार को चार मौत कोरोना से दर्ज की गई। इनमें तीन मौत जयपुर तथा एक मौत झुंझुनूं में हुई।
अजमेर जिले में 13 नए पॉजिटिव
अजमेर जिले में शुक्रवार को 13 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें बांदरसिंदरी नट बस्ती में एक साथ तीन बच्चियां एवं 5 युवतियां पॉजिटिव आई हैं। इनमें ब्यावर क्षेत्र से चार एवं करकेड़ी (किशनगढ़) निवासी एक महिला भी पॉजिटिव आई हैं।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि दो दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव बांदरसिंदरी निवासी युवती की मौत हो गई थी। जयपुर रैफर करने के दौरान उसके संपर्क में आने वाले बांदरिंसदरी निवासी 30 वर्षीय युवक, एवं 25 वर्षीय युवती संक्रमित आई है। वहीं 5 वर्षीय, 8 वर्षीय, 11 वर्षीय बालिकाएं, 25 वर्षीय, 22 वर्षीय युवतियां तथा 48 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी तरह जमालपुरा ब्यावर निवासी 16 वर्षीय एवं 18 वर्षीय युवक भी संक्रमित हुआ है। इससे पूर्व सुबह ब्यावर फतेपुरिया अम्बेडकर कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय युवती एवं पोखरगंज ब्यावर निवासी 27 वर्षीय युवती भी शामिल है। जिले में अब तक 328 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं।
हाल ए राजस्थान
कुल सैंपल — 379315
नेगेटिव — 365925
जांच रिपोर्ट बाकी — 5025
कुल पॉजिटिव — 8365
मरीजों की मौत — 184
पॉजिटिव से नेगेटिव — 5244
अब तक डिस्चार्ज — 4553

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |