राजस्थान : बाइक से टक्कर के बाद घायल महिला सहित 12 कोरोना पॉजिटिव मिले

राजस्थान : बाइक से टक्कर के बाद घायल महिला सहित 12 कोरोना पॉजिटिव मिले

खुलासा न्यूज़, सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना संक्रमण खतरनाक स्तर की ओर बढ़ रहा है। बुधवार को जिले में 12 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिनमेें आठ नीमकाथाना ब्लॉक के हैं। खास बात यह है कि इनमें छह लोग रविवार को सांवलोदा तंवरान में कोरोना पॉजिटिव मिले शख्स के परिवार के हैं। जिनमें उसकी 38 वर्षीय पत्नी, 14 व 9 साल के दो बेटे, 11 साल की एक बेटी, छोटे भाई की 28 वर्षीय पत्नी और उसका 6 साल का बेटा शामिल है। यह सभी मुंबई से ट्रक के जरिये सांवलपुरा तंवरान गांव पहुंचे थे। ऐसे में एक ही परिवार के अब सात लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसी तरह दांतारामगढ़ के चंदेली का बास निवासी एक महिला भी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में कोरोना संक्रमित पाई गई है। अजब यह है कि 70 वर्षीय महिला दो दिन बाइक से गिरने पर घायल हो गई थी। जिसके बाद हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए जयपुर रैफर किया गया था। यहां एसएमएस अस्पताल में सैंपल लेने पर यह महिला कोरोना संक्रमित मिली। महिला का बेटा कुछ दिन पहले महाराष्ट्र से आया बताया जा रहा है। दांतारामगढ़ का ही मोटलावास निवासी एक व्यक्ति और नीमकाथाना के वार्ड 13 और टटेरा गांव के दो लोगों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिनमें से 42 वर्षीय टटेरा गांव निवासी शख्स रविवार को कोरोना पॉजिटिव मिले शख्स का ही मुंबई में रूम पार्टनर था। दोनों साथ ही गांव आए थे। इसी तरह वार्ड 13 निवासी संक्रमित भी पहले मिले संक्रमित के साथ मुंबई से ट्रक में लौटा था। उधर, खंडेला में भी कोरोना संक्रमण फैलने का सिलसिला नहीं थमा। यहां हरदासका बास में पत्नी व बच्चों सहित मुंबई से लौटा 45 वर्षीय शख्स भी कोरोना पॉजिटिव मिला है, तो बरसिंहपुरा में भी एक व्यक्ति कोरोना से ग्रसित हो गया। इस तरह जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 12 मामले सामने आए। जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा आज 64 पहुंच गया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |