राज.उ.मा. विद्यालय श्रीरामसर में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पे युवा दिवस मनाया

राज.उ.मा. विद्यालय श्रीरामसर में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पे युवा दिवस मनाया

खुलासा न्यूज़ ।  विवेकानंद की जयंती के अवसर पर युवा दिवस करियर डे,2024 संस्था प्रधान श्रीमती संगीता टाक की अध्यक्षता में मनाया गया।
कार्यक्रम में डॉ. सिद्धार्थ अस्वाल, असिस्टेंट प्रोफेसर जुगल किशोर साध, डॉ. दिनेश गोठवाल, डॉ. निवेदिता, डॉ. जसप्रीत कौर ने बच्चों को भावी कैरियर हेतु मार्गदर्शन दिया।

डॉ. अस्वाल ने सरल शब्दों में माइंड विजुवलाइजेशन की तकनीक समझाई स्वामी विवेकानंद जी के जीवन आदर्शो व विचारों को अपने जीवन मे अपनाएं।
डॉ. गोठवाल ने बच्चों से धूम्रपान से बचने एवं स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं करने की अपील की।असिस्टेंट प्रोफेसर जुगल किशोर साध ने अपने मोटिवेशनल स्पीच से कार्यक्रम में समां बाँध दिया। डॉ. निवेदिता ने बच्चों को छोटे छोटे लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें प्राप्त करने के लिए प्रेक्टिकल रास्ता समझाया, एवं नीट तैयारी की रणनीति समझाई।धन्यवाद भाषण में प्रधानाचार्य संगीता टाक ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। टाक ने बच्चों को बताया कि हमें सदैव वर्तमान में रहना चाहिए। अगर हम वर्तमान को संवारेंगे तो भविष्य निस्संदेह उज्ज्वल होगा।

मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक रोहिताश कांटिया ने किया।
महीराम बिश्नोई, नरेंद्र चौधरी, एकता आचार्य, मनोहर बिश्नोई, राजकमल,महेंद्र सिंह, कमला कस्वां, अन्नपूर्णा वर्मा, बेला खत्री, उषा सारस्वत, संध्या खारड़िया, सूरजमल परिहार, रामदेव खत्री, मोहित सैनी आदि स्टाफ सदस्यों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सराहनीय योगदान दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |