श्रमिकों की समस्या के समाधान का जरिया है राज कौशल पोर्टल

श्रमिकों की समस्या के समाधान का जरिया है राज कौशल पोर्टल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया,उपाध्यक्ष निर्मल पारख, राजाराम सारडा, दिलीप रंगा व महावीर दफ्तरी ने राजस्थान स्किल एंड लिवली हुड डेवेलपमेंट कोर्पोरेशन के डिस्ट्रिक्ट स्किल कोर्डिनेटर अविकल खारखोडिया से राज कौशल पोर्टल के सम्बन्ध में परिचर्चा की। परिचर्चा में राज कौशल पोर्टल की विस्तृत जानकारियों का उल्लेख करते हुए बताया गया कि इस पोर्टल का शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 5 जून 2020 को किया गया। इस पोर्टल पर 52 लाख श्रमिकों के डाटा उपलब्ध है और यह राजस्थान में उपलब्ध सभी सेवा श्रेणियों के श्रमिक व नियोक्ताओं का एक मास्टर डाटा बेस है। इसमें राज्य सरकार के पास उपलब्ध विभिन्न प्रकार के संनिर्माण श्रमिक,कोविड प्रवासी श्रमिक,पंजीकृत बेरोजगार,आईटीआई प्रशिक्षित के डाटा को एक मंच पर लाया गया है और साथ ही राज्य में उपलब्ध सभी औद्योगिक व व्यापारिक संस्थान जो रोजगार देने में सक्षम है उनको भी इस मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित किया गया है। इस पोर्टल के अंतर्गत नियोक्ता अपनी श्रमिक की आवश्यकताओं के लिए बीआरएन नंबर का उपयोग से पंजीयन कर अपनी श्रमिक आवश्यकताओं का विवरण जैसे स्थायी, अस्थाई, दैनिक वेतन, सेवा की श्रेणी, शेक्षणिक व तकनीकी योग्यता व कार्य का विवरण को दर्ज कर सकता है और इच्छुक श्रमिक की जानकारी प्राप्त कर श्रमिक से सीधे सम्पर्क भी कर सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |