
राज केबिनेट की मीटिंग 5 अक्टूबर को






जयपुर। राजस्थान केबिनेट की मीटिंग 5 अक्टूबर को सायं पांच बजे होगी। इसके बाद सायं 5.15 बजे। मंत्रिपरिषद की मीटिंग होगी। इसे देखते हुए मंत्रियों के प्रभारी वाले जिलों के दौरे 5-6-7 अक्टूबर की बजाय 6-7-8 अक्टूबर को होंगे। सूचना केबिनेट सचिवालय ने जारी की।


