Gold Silver

कोलायत उपखंड मुख्यालय में अग्निशमन केंद्र बनाने की मांग उठाई

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  ग्रामोत्थान युवा संगठन झझू ने कोलायत उपखंड मुख्यालय पर अग्निशमन केंद्र की मांग को लेकर SDM कोलायत के मार्फ़त आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम   मेघवाल के नाम ज्ञापन सौंपा।संगठन के अध्यक्ष अकरम अली ख़िलजी ने ज्ञापन में बताया कि कोलायत उपखण्ड क्षेत्र बहुत बड़ा है जहाँ आए दिन आगजनी की घटना होती रहती है जिसमे कई बार जनहानि हुई है और बड़े स्तर पर आर्थिक नुकसान भी होता रहता है।नेशनल हाईवे भी नजदीक है जिस पर कई बार बड़ी गाड़ियों में आगजनी होती हैं जिसमे लाखो रुपयों की गाड़ियां जलकर खाक हो जाती है ।बीकानेर अग्निशमन केंद्र की दूरी अधिक होने से दमकल समय पर नही पहुंच पाता है ।इसलिए आपदा प्रबंधन मंत्री से मांग की गई कि कोलायत उपखंड मुख्यालय पर अग्निशमन केंद्र स्वीकृत कर क्षेत्र वासियों को राहत प्रदान करें।
ज्ञापन देने वालो में संगठन उपाध्यक्ष अमित रामावत ,धनपत कांटिया,भगवानाराम भार्गव,जमालदीन ख़िलजी, प्रताप कांटिया, संतोष पंवार,शंकरलाल बलायच,रतन लाल नायक, मदनलाल नायक आदि लोग उपस्थित रहें।

 

Join Whatsapp 26