गलत नियत से 5 साल की बच्ची को उठाया

गलत नियत से 5 साल की बच्ची को उठाया

बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है एक युवक ने 5 साल की बच्ची को खाना खाने की जगह से अकेली देखकर उठा ले गया। बीछवाल पुलिस से मिली जाककारी अनुसार कल शाम को तिलम संघ के पास बंगाली मार्केट के पास खाने पर एक परिवार गया हुआ था उसी दौरान एक 5 साल बच्ची को एक युवक उठाकर ले गया। जानकारी के अनुसा अंबर होटल में काम करने वाले दिनेश मंडल पुत्र ्रगणेश मंडल ने अकेली बच्ची को उठाकर ले गया। बीछवाला थानाधिकारी मनोज कुमार से मिली जानकारी के अनुसार घटना बीती रात करीब नौ-दस बजे के आसपास की है। जहां सुपर मार्केट के पीछे बंगाली मार्केट है। इस मार्केट में एक बंगाली परिवार किराये के मकान में रहकर यहां मजदूरी करता है। रात को उनकी पांच साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। खेलती बच्ची को एक बिहारी लड़का जो पहले बीछवाल में मजदूरी का काम करता था और अब वह रेलवे स्टेशन की तरफ काम करता है। यह बिहारी लड़का रात को यहां आया हुआ था। उसने घर के बाहर खेलती बच्ची को दुकान से टॉफी दिलाने का बोलकर दुकान ले गया, जहां आरोपी ने बच्ची को पांच-छह रूपए की टॉफी दिलाई। उसके बाद बच्ची को लेकर पैदल-पैदल रवाना हो गया। जब बच्ची के परिजनों को पता चला कि बच्ची बाहर नहीं है तो इधर-उधर तलाश की, लेकिन बच्ची नहीं मिली। फिर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर करीब आधा-एक घंटे आरोपी की इधर-उधर तलाश की। बाद में पता चला कि आरोपी बच्ची को पैदल-पैदल गंगानगर रोड़ से बीकानेर तरफ ले जा रहा है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बच्ची को परिजनों को सुपुर्द कर दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |