
धोखाधड़ी कर चैक से रुपये उठाये, अब मामला दर्ज






खुलासा न्यूज बीकानेर। खाजूवाला थाने में ग्राम सेवक व दो अन्य पर धोखाधडी सेे चैक पर साईन कर रुपये उठाकर गेंहू का गबन करने का मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार प्रार्थी देवाराम निवासी कुण्डल ने ईशवर सोंलकी,भागीरथ आचार्य तत्कालीन ग्रामसेवक व अन्य के खिलाफ खाजूवाला पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना खाजूवाला कृषि मंडी में 16 मार्च 2010 की हैं। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसके कूटरचित हस्ताक्षर कर उसके चैकों द्वार मनरेगा के कार्यो का भुगतान उठा लिया। इस दौरान सरकार द्वारा अकाल राहत के लिए भेजे गए गेंहू को भी गबन कर लिया। इस सम्बंध में प्रार्थी ने कोर्ट के आदेश से मुकदमा दर्ज करवाया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं


