
रायसर की सड़क हुई खून से लाल






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले रायसर गांव में एक अनियंत्रित पिकअप ने 20 भेड़ों को कुचल डाला। इस हादसे में सड़क खून से लाल हो गई। बताया जा रहा है कि तेजगति से बीकानेर की ओर आ रही एक पिकअप सड़क पर चल रही भेड़ों को एक के बाद एक को कुचल डाला। इससे भेड़ों के शरीर के चिथड़े उड़ गये। वारदात को अंजाम देने के बाद पिकअप सवार मौके से फरार हो गया।


