
राजस्थान में आज से धीमा पड़ेगा बारिश का दौर:बीकानेर समेत कई जिलों में 4 इंच तक बरसात





जयपुर। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से चल रहा अच्छी बारिश का दौर आज से धीमा हो जाएगा। मध्य प्रदेश के ऊपर बने लो-प्रेशर एरिया के कमजोर पडऩे के कारण राजस्थान में भी अगले कुछ दिन बारिश कम ही होगी। कल देर शाम बीकानेर, टोंक, जयपुर समेत कई जिलों में 2 से लेकर 4 इंच तक बरसात हुई।
कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश के कारण बीसलपुर, जवाई, गुढा समेत कई बांधों का गेज लगातार बढ़ रहा है। मौसम केन्द्र नई दिल्ली ने जुलाई में मानसून का फोरकास्ट जारी करते हुए राज्य में सामान्य बारिश होने का अनुमान जताया है।
वहीं जून की बारिश ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। मई के बाद जून ने भी प्रदेश को खूब भिगोया। मई में बारिश ने 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ा था। पहले ‘बिपरजॉय’ चक्रवात, फिर मानसून के कारण जून में जमकर बारिश हुई। यह बीते 10 साल में सर्वाधिक बारिश है। इस साल अब तक सामान्य के मुकाबले 132.60त्न अधिक बारिश हो चुकी है।
एक से 30 जून तक राजस्थान में सामान्यत: 65.80 मिमी बारिश होती है। अब तक 153.02 मिमी हो चुकी है। जयपुर संभाग में 47.1 मिमी अधिक बारिश हो चुकी है। जून में 16 जिलों में असामान्य बारिश दर्ज हुई है। पिछले साल इस अवधि में 3 जिलों में ही असामान्य बारिश थी।
प्रदेश के अधिकांश शहरों में आज सुबह से मौसम शुष्क है। जयपुर, अजमेर, बीकानेर, अलवर, पाली, गंगानगर समेत कई जिलों में धूप निकली है। शुक्रवार देर शाम बीकानेर में तूफानी बारिश हुई।
बीकानेर शहर में 42रूरू बारिश हुई और तेज हवा भी चली। सडक़ों पर आधा फीट तक पानी बहता दिखा। इसी तरह जैसलमेर और चूरू में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवा चली।
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रतापगढ़, जयपुर के जमवारामगढ़, टोंक के निवाई, सवाई माधोपुर के खंडार, करौली के मासलपुर, चित्तौडग़ढ़ के भैंसरोडग़ढ़, धौलपुर के सैंपऊ में 2 से लेकर 4 इंच तक बरसात हुई। सबसे ज्यादा बारिश टोंक के निवाई में 109रूरू दर्ज हुई।
प्रदेश के बांधों में पानी की आवक जारी
कैचमेंट एरिया में भी अच्छी बारिश होने से कुछ बांधों का गेज लगातार बढ़ रहा है। टोंक के बीसलपुर बांध पर 34रूरू बारिश के बाद गेज 313.19 से बढक़र 313.25 आरएल मीटर पर आ गया।
जवाई बांध में भी लगातार पानी आने से बांध का गेज 13.21 मीटर से ऊपर आ गया है। इधर, बूंदी के गुढा डैम का गेज भी 7.71 से बढक़र 8.23 मीटर पर पहुुंच गया है।
अगले 2-4 दिन बारिश होगी कम
मौसम केन्द्र जयपुर से जारी फोरकास्ट के मुताबिक राज्य में आज पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में कहीं-कहीं मध्यम या तेज बारिश हो सकती है। इसके बाद शनिवार शाम से बारिश का दौर अगले 2-4 दिन के लिए धीमा पड़ जाएगा।
मध्य प्रदेश पर एक्टिव लो-प्रेशर सिस्टम के कमजोर होने के कारण ऐसा होगा। इस सिस्टम के असर के कारण ही राज्य में पिछले कुछ दिनों से लगातार अच्छी बारिश हो रही थी।
जाने जुलाई में कैसा रहेगा मानसून
मौसम केन्द्र नई दिल्ली ने जुलाई के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान में जुलाई में सामान्य बारिश होने का अनुमान है। प्रशांत महासागर में तापमान सामान्य से ज्यादा होने के कारण अल नीनो कंडीशन बन गई है, जो अगले साल की पहली तिमाही तक बने रहने का अनुमान है।
वहीं इंडियन ओशन डाइपोल (आईओडी) भी अभी न्यूट्रल कंडीशन में है। इन दोनों परिस्थितियों और मॉडल को देखकर विशेषज्ञों ने अनुमान जताया है कि जुलाई में राजस्थान में बारिश सामान्य ही रह सकती है।
महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना के अलावा पूर्वी एरिया आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में जुलाई में बारिश सामान्य से कम हो सकती है


