Gold Silver

राजस्थान मे बारिश ने मचाई तबाही, आज भी बारिश का दौर चालू

बीकानेर। राजस्थान में मानसून की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन जाते-जाते यह नुकसानदायक साबित हो रहा है। बीते 2-3 दिन से पूर्वी राजस्थान में तेज बारिश का दौर आज भी जारी है। शुक्रवार से सुबह से अब तक जयपुर, अलवर, दौसा, सीकर समेत कई जिलाें में 100MM से ज्यादा पानी बरस चुका है। इससे 10 से ज्यादा जिलों में तैयार खरीफ की फसलें चौपट हो गई। इसे देखते हुए अब सरकार से फसल खराबे के मुआवजे की मांग की गई है।पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो अलवर के बहरोड़ में 145MM (करीब 5 इंच) बरसात हुई। बहरोड़ के अलावा अलवर के ही कोटकासिम, टपूकड़ा, बहादुरगढ़, दौसा जिले के सिकराय, मंडावर, भरतपुर के नगर, पहाड़ी, नदबई, चूरू के तारागढ़, सुजानगढ़ के अलावा जयपुर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। भारी बारिश का दौर जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के अलावा अजमेर, पाली जिलों में भी हुई।जयपुर में 10 साल में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड बना
जयपुर में आज लगातार दूसरे दिन सुबह से रिमझिम बारिश का दौर बना हुआ है। पिछले 24 घंटे के दौरान जयपुर मौसम केन्द्र ने 66MM बारिश दर्ज की है, जो पिछले 10 साल में सितंबर के महीने में किसी भी दिन हुई सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड है।
जयपुर में शहरी हिस्सों के अलावा ग्रामीण इलाकों में कई जगह भारी बारिश हुई। जमवारामगढ़, कोटखावदा, शाहपुरा में 2 से लेकर 4 इंच तक बारिश होने से यहां किसानों की मुश्किलें बढ़ गई।

Join Whatsapp 26