राजस्थान में बारिश का कहर : बिजली गिरने से दो की गई जान, 1 झुलसा

राजस्थान में बारिश का कहर : बिजली गिरने से दो की गई जान, 1 झुलसा

नागौर जिले के गोटन थाने के बायड़ गांव में देर रात बिजली का कहर देखने को मिला। यहां बिजली गिरने से खेत में बैठे दो व्यक्तियों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। दोनों बारिश से बचने को पेड़ के पास बने तंबू में पहुंचे थे कि तभी पेड़ पर बिजली गिर गई जिससे दोनों की मौत हो गई। बिजली गिरने से पेड़ काला पड़ गया। हादसे की सूचना सुबह मिली। इसके बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल युवक का इलाज करवाया जा रहा है और दोनों शवों का मेड़ता राजकीय CHC की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया गया है। दोनों मृतक व घायल युवक पंजाब के रहने वाले थे और यहां मूंग कटाई के लिए मशीन लेकर पहुंचे थे।

दशरथ सिंह पुत्र बोड सिंह सिख (52), मुखजीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह (24) और जगदेव सिंह पुत्र जरनैल सिंह (28) तीनों ही पंजाब से जिले के गोटन थाने के गांव में एक खेत से मूंग कटाई के लिए मशीन लेकर आये थे। रविवार शाम को अपना काम खत्म होने के बाद ये तीनों खेत में एक पेड़ के पास बनाये अपने तम्बू में बैठे थे।

इसी दौरान तेज बारिश भी हो रही थी। देर रात एकाएक बिजली का कहर हुआ और बिजली इन पर गिर गई। अचानक हुए इस हादसे में दशरथ सिंह और मुखजीत सिंह की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई और जगदेव सिंह बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गया। तड़के घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल जगदेव सिंह को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। वहीं दोनों शव का मेड़ता राजकीय CHC की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया गया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |