
बीकानेर में बारिश ने मचाई तबाही, ग्रामीण इलाको में गिरे कच्चे मकान






बीकानेर। शहर व ग्रामीण इलाकों मेंं पिछले दो तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है जिससे कई ग्रामीण के कई इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के चलते खेतों में अच्छी खासी हरियाली से किसानों के चेहरे में रौनक लौट आई है। लेकिन इस बारिश से कई कच्चे घरों में पानी भर जाने से क्षतिग्रस्त भी हो गये है। लूणकरणसर के कालू क्षेत्र की रावांसर पंचायत में मंगलवार-बुधवार को हुई बारिश आफत बन गई। आडसर व रावांसर में तो जैसे तबाही मच गई है। अतिवृष्टि की वजह से घरों में मलबा घुस गया है। दोनों ही गांवों में भारी नुकसान हुआ है। दो दर्जन से अधिक घरों को क्षति हुई है, वहीं एक दर्जन से अधिक घर गिर गये है। लेकिन भगवान का शुक्रिया है कि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है इतनी बारिश के बाद भी प्रशासन ने अब किसी तरह की कोई सुविधा देने नहीं पहुंचा है। वहीं बारिश में पानी खेतों में भी भर गया। कई खेत तो पूर्णतया जलमग्न हो गए। बारिश के पानी से फसलें आडी पड़ गई है। खेतों में फसलें गलने लगी है। कालू क्षेत्र के कई गांवों में मंगलवार-बुधवार को अतिवृष्टि के पानी ने कहर मचाया।
कई लोगों के मकान ढह गये जिससे वह बेघर हो गये है उन्होने सरकारी भवनों व खुले आसमान के नीचे रहकर अपनी रात निकाली है सामने खाने-पीने की समस्या बनी हुई है। बारिश के पानी से उनके मकान ढह जाने से वह घरों में पानी भर जाने से खाने-पीने का सामान पूर्ण रूप से नष्ट हो गया है।


