Gold Silver

जयपुर में बारिश से हालात बिगड़े, लोग फंसे, सड़कें बनी दरिया, मकानों व अस्पतालों में घुसा पानी, भाजपा ने बनाया मुद्दा

खुलासा न्यूज, जयपुर। जयपुर में पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर जारी बारिश ने एक तरफ जहां मौसम सुहाना कर दिया। वहीं, लोगों के लिए मुसीबत भी खड़ी हो गई है। जयपुर में एक 6 साल के मासूम की पानी में बहने से मौत हो गई। वहीं, जगह-जगह पानी भर गया। इनमें कार बाइक नावं की तरह तैरने लगीं। जगह-जगह खुदे गड्ढों से लोग घायल हो रहे हैं। जयपुर में पढऩे आए छात्रों के कमरों में पानी भर गया। इससे वे रातभर सो नहीं सके। रूम में रखा सामान खराब हो गया। सुबह भूखे ही बैठे रहे। इससे हादसे की संभावना बनी रही। जो अपनी जान खतरे में डालकर सड़कों पर निकले। नीचले इलाके पानी से लबालब हो गए, लोगों का घरों से बाहर निकला मुश्किल हो गया। सड़कों पर चार-चार फीट से अधिक पानी इक_ा हो गया, जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हुई। सरकारी स्कूल, क्वार्टस, नीचले इलाकों में बने मकानों में पानी घुस गया। ऐसे में लोग अपने कीमती सामान का बचाव करते दिखे। वहीं, एमएमएस हॉस्पिटल के वार्डों में पानी घुस गया। वार्डों में लगे मरीजों के लिए बैड पानी तैरत नजर आए। इस अव्यवस्था को भाजपा ने मुद्दा बनाते सरकार की नाकामी बताया। केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने फेसबुक पर एसएमएस हॉस्पिटल का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर डालते हुए सरकार को घेरते हुए लिखा- जयपुर स्थित राजस्थान का सबसे बड़ा एसएमएस अस्पताल भी प्रदेश की कंाग्रेस सरकार के कुव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। गहलोत सरकार को आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति छोड़कर तत्काल व्यवस्थाओं में सुधार करते हुए मुश्किल में फंसे मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहिए।

Join Whatsapp 26