
बीकानेर: पीबीएम अस्पताल में बारिश से बदतर हालात, जगह-जगह पानी भरने से मरीज-परेशान, देखे वीडियो





बीकानेर: पीबीएम अस्पताल में बारिश से बदतर हालात, जगह-जगह पानी भरने से मरीज-परेशान, देखे वीडियो
खुलासा न्यूज़। {डिगेश्वर सेन बापेऊ} बीकानेर संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीबीएम में सोमवार सुबह हुई हल्की बारिश ने एक बार फिर अस्पताल की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। करोड़ों रुपए के बजट के बावजूद पीबीएम की हालत जस की तस बनी हुई है। बारिश के बाद अस्पताल की छतों पर जमा पानी से जगह-जगह रिसाव होने लगा और ऑपरेशन थिएटर के बाहर वेटिंग रूम तक पानी भर गया।
अस्पताल परिसर में चारों ओर कीचड़ और गंदगी का आलम है। छत से टपकता पानी मरीजों और उनके परिजनों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। कई वार्डों में पानी भरने के कारण फिसलन और हादसे का खतरा भी बढ़ गया है।
मरीजों के साथ आए परिजन अस्पताल में जगह-जगह टपकते पानी और फिसलन से जूझते दिखे, जबकि जिम्मेदार अधिकारी मौके से नदारद रहे। हर साल करोड़ों रुपए के बजट के बावजूद पीबीएम अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। बारिश का पानी और गंदगी अब मरीजों और उनके परिजनों के लिए जी का जंजाल बन चुका है।

