Gold Silver

राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरसात का पानी हुआ जमा, राहीगर व आमजन को हो रही है परेशानी,अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी नही हो रहा सुधार,

महेश देरासरी
बीकानेर। जिले के महाजन कस्बे में बीकानेर श्री गंगानगर राजमार्ग 62 पर एमबीएल कम्पनी की लापरवाही से कस्बे के मुख्य बस स्टेण्ड व आर्मी चौराहा पर बरसात का पानी जमा होने से होटल संचालक व यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दुपहिया वाहन चालकों को हादसे के शिकार होने का खतरा बना रहता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एमबीएल कन्ट्रेक्शन कम्पनी ने बीकानेर श्री गंगानगर राजमार्ग का निर्माण करवाया था। इसी दरमियान बस स्टेण्ड पर बस ठहराव के लिए डिवाइडर तो बना दिया । लेकिन पानी निकासी के लिए नाला का निर्माण नही करने पर बस स्टेण्ड पर बरसात का पानी तालाब का रूप ले लेता है। जिससे होटल संचालको व यात्रियों को पानी से होकर गुजरने से भयंकर परेशानियों का सामना करना पड़ता रहा है। एमबीएल कम्पनी की लापरवाही का खामियाजा होटल संचालक व आमजन भुगत रहे है। बस स्टेण्ड पर होटल संचालक रमजान खां ने बताया कि राजमार्ग पर बरसात के पानी निकासी के लिए कोई व्यवस्था नही है। जिसके कारण बरसात का पानी सडक़ पर जमा हो जाता है । आने जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । सडक़ निर्माण विभाग व प्रशासन को इस समस्या से अवगत करवाने के बावजूद अनदेखा कर रहे है। वहीं इसके अलावा राजमार्ग पर स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज चोराहा पर भी पानी निकासी के आभाव में सडक़ दरिया बन जाती है। पानी ठहराव होने के कारण जगह जगह बड़े बड़े खड्डे बन गए है। वहां से आमजन का निकलना मुश्किल हो रहा है। वहीं रात के समय पानी मे।खड्डे नही दिखने से दुपहिया वाहन चालक हादसे के शिकार हो रहे है। वहीं बड़े वाहन चालकों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि राजमार्ग पर जगह जगह बरसात का पानी इक्कठा होने से आमजन के लिए सरदर्द बन चुका है। एमबीएल कम्पनी की लापरवाही का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ता है।नहीं मिल पाई है।

Join Whatsapp 26