[t4b-ticker]

बीकानेर सहित इन जिलों में दो दिन बारिश की चेतावनी, कोहरा पडऩे की अलर्ट

बीकानेर सहित इन जिलों में दो दिन बारिश की चेतावनी, कोहरा पडऩे की अलर्ट
जयपुर। राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच 2 दिन बारिश की भी चेतावनी है। उत्तर भारत में सक्रिय होते एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण 31 दिसंबर को 11 जिलों में बारिश की संभावना है।
इसके साथ 1 जनवरी को घने कोहरे और हल्की बारिश का अलर्ट है। वहीं, आज भी अलवर, भरतपुर सहित शेखावाटी के एरिया में सुबह घना कोहरा रहा। यहां कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही।
क्यों है बारिश की संभावना?
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होने की संभावना है। इस सिस्टम के असर से 31 दिसंबर को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर संभाग के अलावा शेखावाटी एरिया के जिलों के कुछ भागों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
साथ ही 1 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है। एक जनवरी की शाम से से ही प्रदेश में घना कोहरा पडऩे और अगले कुछ दिन कोहरा रहने के साथ सर्द हवा चलने की संभावना है।
कोहरे, बादल से धूप कमजोर
पिछले 24 घंटे में राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में सोमवार को घना कोहरा रहा, जिससे कई जिलों में धूप कमजोर रही और दिन के अधिकतम तापमान में बड़ी गिरावट हुई।
अलवर, हनुमानगढ़, करौली में दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज हुआ। सबसे ठंडा दिन करौली में रहा, जहां का अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Join Whatsapp