
राजस्थान में 22 फरवरी से बारिश की चेतावनी







जयपुर । राजस्थान में शुक्रवार को उत्तर-पूर्वी इलाकों में हुई हल्की बारिश के बाद मौसम में हल्की ठंडक बढ़ गई। वहीं मौसम विभाग ने तीन बाद बारिश का फिर से अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ से बदले इस मौसम के कारण सीकर में रात का पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक लुढक़ गया। वहीं, झुंझुनूं, गंगानगर, जैसलमेर, बीकानेर में भी तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज हुई।
इन शहरों में बारिश का अलर्ट
दूसरे शहरों में मौसम साफ रहने के कारण तापमान में बढ़ोतरी भी हुई। मौसम विभाग की माने तो 22 फरवरी को उत्तरी भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिसका असर राजस्थान के उत्तरी हिस्से गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं में देखने को मिल सकता है। इन शहरों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
10 डिग्री से नीचे तापमान
बारिश के कारण कई शहरों में दिन और रात के तापमान में गिरावट। जैसलमेर, बीकानेर में दिन और रात के तापमान में गिरावट हुई। पूरे उत्तरी राजस्थान के एरिया में देर शाम ठंडी हवा चली। प्रदेश में बीती रात सबसे कम तापमान 6.3 हनुमानगढ़ जिले में रिकॉर्ड किया गया। हनुमानगढ़ के अलावा अलवर, झुंझुनूं, सीकर में भी बीती रात न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।
राजस्थान के कई शहरों मे अधिकतम तापमान 30 डिग्री को पार कर गया है। यहां तेज धूप के कारण दिन के समय लोगों के पसीने छूट रहे है। इन शहरों में बाड़मेर, सिरोही, पाली वा जालोर शामिल हैं।

