
राजस्थान में अगले 24 घंटे तक बारिश की चेतावनी






राजस्थान में इस बार नौपता को लेकर ज्योतिषियों की भविष्यवाणी फेल साबित हो गई। 48 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंचने के साथ तेज गर्मी पड़ने की उम्मीदों पर बादलों ने पानी फेर दिया। नौपता का आज लगातार तीसरा दिन रहा जब रहा जब राज्य के कुछ हिस्सों में आंधी-बारिश हुई। तापमान में गिरावट दर्ज हुई। धौलपुर, अलवर भरतपुर, करौली में दोपहर बाद आसमान में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। वहीं, उदयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, कोटा समेत 12 शहरों में आज दिन के तापमान में 1 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई। वहीं, अगले 24 घंटे तक जयपुर और भरतपुर में बारिश की चेतावनी है।
जयपुर मौसम केन्द्र से मिली रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा बारिश 6.5MM धौलपुर जिले में हुई। अलवर जिले में दोपहर बाद तेज हवाएं चलने के बाद आसमान में धूल का गुबार छा गया। इधर करौली के टोडाभीम समेत अन्य जगहों पर भी दोपहर में आंधी चलने के बाद कहीं-कहीं छितराई बारिश हुई।
मौसम में इस बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं, कई शहरों में तापमान में गिरावट हुई। उदयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, कोटा, टोंक, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, बूंदी, नागौर, डूंगरपुर, जालौर, सिरोही और सवाई माधोपुर में कल के मुकाबले आज तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई।


