28 को बीकानेर में बरसात की चेतावनी

28 को बीकानेर में बरसात की चेतावनी

बीकानेर। जयपुर जिले में सोमवार शाम ओलावृष्टि के बाद मंगलवार को मौसम साफ रहा। सोमवार रात प्रदेश के तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट आई। जयपुर में तापमान 16 डिग्री से 14 डिग्री पर आ गया। भीलवाड़ा में तापमान 10 डिग्री से कम रहा। सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 15.8 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 27 फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 28 को बीकानेर और जयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की बरसात हो सकती है। राज्य में बाकी स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा। जयपुर में 29 फरवरी और एक मार्च को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

Join Whatsapp 26