
बारिश : बीकानेर में हर तरफ पसरी गंदगी का दर्द लेकिन निगम को नहीं दिख रही, देखें वीडियो






खुलासा न्यूज, बीकानेर। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते बीकानेर में शुक्रवार की रात बारिश का दौर चलता रहा तो शनिवार सुबह भी कई जगहों पर हल्की बूंदबांदी हुई। थोड़ी सी हुई बारिश से निगम की साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। सड़कों पर फैले कीचड़ से नागरिकों को आवागमन में अभी तक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हर तरफ गंदगी ही गंदगी है लेकिन निगम को दिख नहीं रही है।
कोटगेट स्थित हैरिटेज रोड ‘बाबूजी प्लाजा’ सहित मुख्य मार्गों पर अभी तक गंदगी पसरी पड़ी है, जिससे दुकानदारों व नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश ने खलल पैदा कर दिया है। कोरोना की वजह से फिकी हुई रंगत को बारिश ने और फीका कर दिया है।
वहीं बंगलानगर में हालात बेहद बुरे है। बारिश के चलते बंगलानगर में चहुं ओर गंदगी ही गंदगी पसरी पड़ी है। लोगों का घर से निकलना दुर्भर हो रहा है।


