राजस्थान में बारिश ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, कल 22 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट - Khulasa Online राजस्थान में बारिश ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, कल 22 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट - Khulasa Online

राजस्थान में बारिश ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, कल 22 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने दो दर्जन जिलों में 15 अगस्त तक भारी और अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में आज एक दर्जन जिलों में हल्की और कहीं भारी बारिश हुई। सीएम गहलोत के गृह जिले जोधपुर के लोहावट में आज सुबह तेज बारिश से पटरियों के नीचे से मिट्‌टी खिसक गई और ट्रैक हवा में झूल गया। ऐसे में जैसलमेर-जोधपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया। मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अधिकारियों के अनुसार प्रदेश में सोमवार से नया परिसंचरण तंत्र सक्रिय हो गया है। इसकी वजह से आगामी दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इस सप्ताह दक्षिण राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों समेत आसपास में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।

कोटा एवं उदयपुर संभाग में बारिश की संभावना 

जयपुर मौसम केंद्र के अधिकारियों की मानें तो उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और आसपास के लगने वाले उड़ीसा तट के ऊपर निम्न स्तरीय दबाव है। अगले 24 घंटों में और तेज होकर धीरे-धीरे पश्चिम- उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। वहीं दक्षिणी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों समेत आसपास में भारी बारिश की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी।

बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की संभावना

जयपुर, करौली और सवाई माधोपुर में कहीं-कहीं पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है तो वहीं दक्षिण राजस्थान की कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना है। गर्मी और उमस की वजह से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को भी गर्मी और उमस से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिन और रात के तापमान में करीब 2 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का तापमान 32 डिग्री के पार दर्ज किया गया है और रात का तापमान 26 डिग्री के पार पहुंच गया है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 33.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 33 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 31.9 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 29.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 31.9 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 32.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 33 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 33.1 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 35.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 34 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 32.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 31.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 37.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 35.3 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। राजस्थान में इस बार मानसून खासा मेहरबान रहा है। मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो 66 साल में रिकार्ड बारिश हुई है। इस बार सूखे पड़े बांधों में पानी की अवाक हुई है। बीसलपुर बांध में पानी की अवाक बढ़ने से जयपुर वासियों को बड़ी राहत मिली है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26