
पीबीएम के जनाना अस्पताल के सामने रेन बसेरा प्रारंभ





बीकानेर। नगर निगम तथा मारवाड़ जनसेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में पीबीएम के जनाना अस्पताल के सामने रेन बसेरा मंगलवार को प्रारंभ हुआ। इसका उद्घाटन महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, तहसीलदार कालूराम पड़िहार तथा पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमिंदर सिरोही ने किया। मारवाड़ जनसेवा समिति के रमेश कुमार व्यास ने बताया कि रेन बसेरे में प्रतिदिन लगभग 350 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। वहीं प्रतिदिन लगभग एक हजार लोगों को निशुल्क चाय और बिस्किट जन सहयोग से उपलब्ध करवाई जाएगी। इस दौरान भगवान सिंह हाडला, मुकेश खत्री, भैरू सेन, रामनारायण मोदी आदि मौजूद रहे।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



