
बारिश ने एक बार फिर बीकानेर निगम के इंतजामों की खोल दी पोल, देखें वीडियो






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बारिश ने एक बार फिर बीकानेर नगर निगम के इंतजामों की पोल खोल दी है। शहर में थोड़ी सी आई बारिश ने रामपुरा वार्ड नंबर 38 सहित कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया। नाले उफन गए जिससे गंदा पानी सडक़ों पर बह निकला। जबकि नगर निगम एक महीने से रोज नालों की सफाई करने का दावा कर रहा है। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई घरों का रास्ता कईघंटों तक बंद रहा। कई रास्ते बाधित हो गए। रामपुरा वार्ड नंबर 38 के पार्षद सुनील गेदर ने कहा कि बारिश से पहले इंतजाम नहीं होने को लेकर आयुक्त व महापौर को हकीकत बताई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। नजरअंदाज करने के कारण यह हालात बने है।
https://youtu.be/j4FCYuIsdkg


