सांवलिया सेठ के दरबार में चढ़ावे की बारिश: मई महीने में सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा

सांवलिया सेठ के दरबार में चढ़ावे की बारिश: मई महीने में सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा

सांवलिया सेठ के दरबार में चढ़ावे की बारिश: मई महीने में सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया स्थित विश्वविख्यात श्री सांवलिया सेठ मंदिर में मई माह के दौरान भक्तों ने श्रद्धा और आस्था की ऐसी मिसाल पेश की कि भंडार की गिनती चौंकाने वाले आंकड़े लेकर सामने आई।

नकद चढ़ावा: 26 करोड़ 77 लाख रुपये

26 मई से 31 मई तक चली पांच दिवसीय गिनती में ₹26,77,08,496 नकद दान स्वरूप मंदिर को प्राप्त हुए। हर राउंड में करोड़ों की भेंट चढ़ी। पहले ही दिन 10.52 करोड़ की गिनती हुई, जो अपने आप में श्रद्धा का प्रतीक बन गई।

सोना-चांदी की भेंट: भक्ति की चमक

  • सोना: कुल 627.400 ग्राम
  • चांदी: कुल 130.96 किलो

इनमें से भंडार से 388 ग्राम सोना और भेंट कक्ष से 239.400 ग्राम सोना मिला। वहीं, चांदी में भंडार से 57.7 किलो और भेंट कक्ष से 73.26 किलो चांदी प्राप्त हुई।

हर महीने टूटते रिकॉर्ड

पिछले दो महीने में भी सांवरे सेठ के दरबार में भक्तों की आस्था ने रिकॉर्ड कायम किए:

  • मार्च 2025: ₹29.09 करोड़ नकद, 1133 ग्राम सोना, 135.3 किलो चांदी
  • अप्रैल 2025: ₹25.13 करोड़ नकद, 1 किलो सोना, 95 किलो चांदी
 

Join Whatsapp 26