राजस्थान में फिर होगी बारिश, 18 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ

राजस्थान में फिर होगी बारिश, 18 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ

जयपुर राजस्थान में इस माह एक बार फिर से बारिश होगी और दर्जनभर जिलों में असर दिखाई देगा। मौसम विभाग की माने तो 18 फरवरी से नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक अरब सागर में पश्चिमी विक्षोभ बना है। 13 फरवरी की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। इसके बाद 18 फरवरी तक राजस्थान के कुछ हिस्से को प्रभावित कर सकता है।
15 व 16 को छाएंगे बादल
मौसम विभाग की माने तो 18 फरवरी से नए पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू हो सकता है। मौसम का पूर्वानुमान देखें तो पता चलता है कि 15 व 16 फरवरी को प्रदेश के कुछ इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। जनवरी की बात करें तो यह तीसरा पश्चिमी विक्षोभ होगा, जिसके चलते मौसम में फिर से बदलाव दिखाई देगा। पिछले दो पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है।
और गिरेगा पारा
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो राजस्थान में रात के तापमान में एक या दो दिन तक गिरावट दर्ज हो सकती है। बताया जा रहा है कि कुछ जिलों में रात के दौरान 2.5 डिग्री तक तापमान गिरेगा। उसके बाद दो से तीन दिन तक तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज होगी और उसके बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दे सकता है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |