
राजस्थान के कई जिलों में हुई बारिश, विभाग ने बीकानेर में जारी किया अलर्ट






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान के कई जिलों में बारिश से तेज गर्मी से राहत मिली है. प्रदेश के कई जिलों में दोपहर बाद बारिश आई, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। वहीं गर्मी से आमजन को राहत मिली है. वैसे प्रदेश में मानसून आने में कुछ ही दिन बेचे है. इससे पहले आई बारिश से लोगों के चेहरों पर खुशी उमड आई। क्योंकि पिछले गत सप्ताह से तेज गर्मी से आमजन परेशान थे. आपको बता दें कि बीकानेर, जोधपुर, टोंक, झालावाड़ समेत कई जिलों में बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है।
बीकानेर में बारिश से मौसम हुआ सुहावना
वहीं बात करें बीकनेर जिले की, तो यहां पर रिमझिम बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। वहीं तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिससे आमजन को गर्मी से राहत मिली है।
झालावाड़ जिले में मानसून की दस्तक
झालावाड़ जिले में मानसून की दस्तक से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. यहां पर तेज हवाओं के दौर के साथ बारिश शुरू हुई. जिले में कई जगह रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ. जिसके बाद तेज गर्मी से लोगों से निजात मिली है.
मौसम विभाग का अनुमान
वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को भी अनेक इलाकों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है. इसके अनुसार पूर्वी राजस्थान के चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और झालावाड़ जिले में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, जयपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, चुरू, श्रीगंगानगर, बीकानेर और हनुमानगढ़ जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाएं चल सकती हैं.

