
बीकानेर में बारिश: एडवोकेट के घर पर गिरी आकाशीय बिजली






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में रविवार को मानसून ऐसा मेहरबान हुआ कि पूरा शहर ही पानी से लबालब हो गया। गरज के साथ एक एडवोकेट के घर पर आकाशीय बिजली गिर गई।मिली जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी के सामने दोपहर को महावीर प्रसाद सारस्वत के घर पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान के एक भाग पर नुक़सान हुआ। गनीमत रही किसी को शारीरिक नुकसान नहीं हुआ।घर पर परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थें। महावीर प्रसाद एडवोकेट व पूर्व पीपी चतुर्भुज सारस्वत के बड़े भाई हैं।


